कोतवाली नगर पुलिस ने यातायात नियमों के पालन ना करने वालों पर की कार्रवाई

शराब पीकर वाहन चलाने पर 06 वाहन किये सीज, कुल 47 चालान कर संयोजन शुल्क वसूला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना एवं दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना जैसी खतरनाक यातायात प्रवृत्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

उक्त आदेशों के अनुपालन में कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चण्डी चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा/रोडवेज बस अड्डा एवं सुखी नदी क्षेत्र में पुलिस टीमों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान 06 वाहन शराब पीकर चलाने पर सीज किये गये तथा चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है।
16 चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने तथा 10 चालान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर किये गये। कुल 47 चालान करते हुए ₹36,500/- संयोजन शुल्क मौके पर वसूला गया। हरिद्वार पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।