देहरादून में अवैध गैस रिफिलिंग और मेडिकल स्टोर्स पर छापे जानिए रिपोर्ट..

 अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन सख्त एक्शन के मूड में है। शिकायतों का तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है। शुक्रवार को भी कंप्लेन मिलते ही डीएम ने अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर डीएसओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर तीन दर्जन सिलेंडर बरामद किए। वहीं मेडिकल स्टोर्स पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दो मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता मिलने पर उनमें सेल-परचेज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह का अवैध कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

34 सिलेंडर जब्त
जिला प्रशासन को आमवाला में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग किए जाने की शिकायत मिली, जिस पर डीएम सविन बंसल ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायतों व डीएम के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ति विभाग की टीम ने डीएसओ केके अग्रवाल के नेतृत्व में आमवाला अपरला एमबी होम निकट गंगा टावर तपोवन पहुंचे, जहां एक मकान में गैस रिफिलिंग की जा रही थी। छापेमारी में टीम ने 19 घरेलू सिलेंडरों के साथ 15 कामर्शियल सिलेंडर जब्त किए। इसके अलावा 2 गैस रिफिलिंग किट व 2 कपड़े भी मौके से बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया। इसके अलावा एक इलेक्ट्रानिक तराजू को भी कब्जे में लिया गया। डीएसओ ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत संबंधित के खिलाफ रायपुर थाने में केस भी दर्ज कराया है। इस संयुक्त कार्रवाई में डीएसओ केके अग्रवाल के अलावा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अजयपाल सिंह, पूर्ति निरीक्षक शशांक चौधरी व रजत नेगी मुख्य रूप से मौजू रहे।

3 महीने में 300 सिलेंडर जब्त
जिला प्रर्ति विभाग की ओर से लगातार अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन महीने में पूर्ति विभाग की टीम ने 300 से अधिक अवैध गैस रिफिलिंग सिलेंडर जब्त किए हैँ। जबकि अलग-अलग जगहों किए जा रहे इस अवैध कारोबार के विरुद्ध तीन केस भी दर्ज किए हैं। डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर आगे भी छापेमार कार्रवाई चलाई जाएगी और इस धंधे में लिप्त लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

दो मेडिकल स्टोर्स के सेल-परचेज पर रोक
औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवली रोड पर संचालित शिवा मेडिकल स्टोर और अमित मेडिकोज पर छापेमारी की। अनियमितता मिलने पर दोनों दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई डीएम को मिली कंप्लेन के आधार पर की गई। बताया गया कि दोनों मेडिकल स्टोर मानक के अनुरूप संचालित नहीं हो रहे हैं। दोनों मेडिकल स्टोर्स के दवाईयों के सेल-परचेज पर रोक लगा दी गई है।

गंदगी में मिलीं दवाएं, सीसीटीवी बंद
डीएम सविन बंसल को मिली शिकायत में कहा गया कि स्टोरों में दवाईयों का भंडारण व बिक्री उचित तरीके से नहीं हो रही है। इस पर डीएम ने औषधि निरीक्षक मानेंद्र राणा को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने कांवली रोड पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान शिवा मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं है। औषधियां गंदगी में रखी गई थीं और सेल-परचेज रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। इसी प्रकार अमित मेडिकोज में भी औषधियां गंदगी में भंडारित और प्रदर्शित की गई थीं, जबकि उनके सेल-परचेज अभिलेख सुव्यवस्थित नहीं पाए गए।

कमियां न सुधरने तक प्रतिबंध
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दोनों स्टोर तब तक दवाओं का सेल-परचेज नहीं कर सकते, जब तक पाई गई कमियों को पूरी तरह सुधार नहीं लिया जाता और लाइसेंस की शर्तें पूरी नहीं की जातीं। डीएम ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमेशा प्राथमिकता में है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्टोर संचालकों से कहा कि वे सीसीटीवी सक्रिय रखें। औषधियों को साफ-सुथरा भंडारित करें और सेल-परचेज रजिस्टर व्यवस्थित रखें। अन्यथा उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की है कि वे मेडिकल स्टोर की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी अनियमितता की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दें। इस कार्रवाई का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

17 नई दुकानों से मंडे से बंटेगा राशन
जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राशन की 17 नई दुकानों का आवंटन किया गया है। ये दुकानें उन क्षेत्रों में खोली गई, जहां लंबे समय से राशन की दुकान की मांग की जा रही थी। लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने 12 और दुकानें खोलने की तैयार की है। इसके बाद खाद्यान्न आवंटन काफी सुगम हो जाएगा। डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया कि जो 17 नई दुकानें खोली गई है उनमें सोमवार से राशन वितरण शुरू हो जाएगा। शनिवार से ये दुकानें खाद्यान उठान शुरू करेंगे। इन दुकानों में मशीन मुहैया कर दी गई है। सोमवार से विधिवत रूप से सभी नई दुकानों का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने संबंधित राशन कार्ड धारकों से अपील है कि वह मंडे से नई दुकानों से राशन लेना सुनिश्चित करें।