नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में धरने पर बैठे किसानों को गिरफ्तार करने के बाद से किसान आक्रोशित हैं और अगले कदम की योजना बना रहे हैं. कृषक आंदोलन को तेज करने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों की एक महापंचायत यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बुलाई गई है. किसान नेता राकेश टिकैत भी भाग लेंगे. नोएडा के सेक्टर 70 में संयुक्त किसान मोर्चा ने भी एक बैठक बुलाई. किसानों ने किसान नेता सुखबीर खलीफा सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया. किसान नेता अतुल यादव ने बैठक के बाद मंगलवार को बताया कि बुधवार को हजारों किसान बुधवार को 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए फिर से पहुंचेंगे.
किसानों ने पिछले लंबे समय से गौतमबुद्ध नगर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चलाया है. सोमवार को किसानों ने दिल्ली कूच के तहत चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. अधिकारियों से बातचीत के बाद किसानों ने तय किया कि वे सात दिन तक दलित प्रेरणास्थल में बैठेंगे और इस बीच अपनी मांगों पर चर्चा करेंगे. मंगलवार दोपहर अचानक से बड़ी संख्या में पुलिस बल दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे और 123 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई.
गिरफ्तारी के खिलाफ भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में एक बैठक बुलाई, जिसमें किसानों ने बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर एकत्रित होने का निर्णय लिया. शासन ने समिति द्वारा गठित जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिले के किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक हाई पावर कमेटी बनाई है.
महामाया फ्लाईओवर पर जाम में फंसे रहे
किसानों की गिरफ्तारी और वाहनों के अधिक दबाव की वजह से मंगलवार को भी लोगों को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर के बीच जाम में फंसना पड़ा. महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-95 दलित प्रेरणा तक सबसे ज्यादा परेशानी हुई. यहां केवल एक किलोमीटर में लोगों को आधा से एक घंटे तक जाम में रहना पड़ा. मंगलवार सुबह करीब नौ बजे से ही किसान दलित प्रेरणास्थल में लोग पहुंचने लगे, जिससे सड़कों पर अधिक वाहन खड़े हो गए, जिससे वाहनों की गति धीमी हो गई.
नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को हो सकती है परेशानी
नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने वालों को किसानों के जमावड़े के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में कठिनाई हो सकती है, लेकिन सुबह के समय लोगों को परेशानी हो सकती है. यातायात पुलिस ने किसी भी असुविधा के मामले में 9971009001 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक तक जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले लोग हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर जा सकते हैं, और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन जा सकते हैं.
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले लोग सिरसा से नहीं उतरकर दादरी या डासना होकर निकल सकते हैं.
पुलिस ने 160 से अधिक किसानों को किया गिरफ्तार
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से गौतम बुद्ध नगर में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे फिर से राष्ट्रीय राजधानी में मार्च करेंगे. नोएडा के “दलित प्रेरणा स्थल” पर धरना दे रहे 160 से अधिक किसानों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
किसानों के एक समूह ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने “एक सौ से अधिक महिलाओं सहित सैकड़ों किसानों” को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें विरोध स्थल से जबरन निकाल दिया, जिससे एसकेएम ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और न्यायपालिका से हस्तक्षेप करने की मांग की.
किसानों की क्या-क्या है मांग?
पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए.
1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का 4 गुना मुआवजा और 20% प्लॉट दिया जाए.
भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ दिया जाए.
हाई पावर कमेटी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सरकारी निर्देश जारी किए जाएं. आबादी क्षेत्र की समस्याओं को सही ढंग से हल किया जाए.
किसान जबरदस्त तैयारी के साथ आए हैं
किसानों की आंदोलन को लेकर बड़ी तैयारी है और वे हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. दलित प्रेरणा स् थल पर एनडीटीवी की टीम ने किसानों की तैयारी की चर्चा की, जो कई दिनों का राशन और पानी लेकर आए हैं, साथ ही रोटी पकाने के लिए पूरी तरह से सब्जियां और तंदूर भी लाए गए हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram