एक्टर अल्लू अर्जन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद अब करणी सेना इस फिल्म के विरोध में उतर आई है. करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं पर क्षत्रिय समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने सोशल मीडिया पर दी है. नाराजगी जताते हुए मेकर्स को धमकी भी दी गई है.
फिल्म पर लगा था ये आरोप
राज शेखावत (Raj Shekhawat) फिल्म में इस्तेमाल किए गए एक शब्द का उल्टा शब्द है. उनका कहना है कि फिल्म में शेखावत शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया गया है. मेकर्स से इस शब्द को हटाने का अनुरोध किया गया है. फिल्म में शेखावत को नकारात्मक भूमिका में दिखाया गया है, जो एक क्षत्रिय का अपमान है. अगर मेकर्स ने जल्द ही इस शब्द को नहीं हटाया तो मेकर्स को झटका लगेगा.
वह कई सालों से मेरा अपमान कर रही है.’
राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में वह कह रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रियों का अपमान करती आ रही है. फिल्म में शेखावत समुदाय को गलत नजरिए से पेश किया गया है. ये सिनेमा जगत अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अपमान करता है. अगर फिल्म से ये नाम नहीं हटाया गया तो करणी सेना घर में घुसकर पिटाई करेगी. फिलहाल इस पूरे मामले में मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
‘पुष्पा 2’ में शेखावत का इस्तेमाल कैसे किया गया?
दरअसल, फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में अल्लू अर्जन (Allu Arjun) के अपोजिट एक पुलिसकर्मी नेगेटिव रोल में था. फिल्म में यह किरदार फहाद फासिल (Fahad Fassil) ने निभाया है. फिल्म में उनके किरदार का नाम भंवर सिंह शेखावत है. फिल्म में भंवर को कपड़े उतारकर खलनायक के रूप में पेश किया गया है. कई दृश्यों में विलेन के तौर पर उनका अपमान भी किया गया है. जिससे करणी सेना काफी नाराज है. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी बंपर कमाई जारी है. इसने 5 दिनों में दुनिया भर में 880 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
NEWS SOURCE Credit : lalluram