रूड़की। संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचंद्र सेट की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीबीएस.ई, आईसीएसई तथा उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवम्बर) के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘उत्तराखंड 25’ राज्य स्थापना सप्ताह (2 नवम्बर से 9 नवम्बर) के अंतर्गत विज्ञान दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार करना रहा।
संयुक्त मजिस्ट्रेट शेट ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विद्यालयों में विज्ञान से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियाँ आयोजित करें। विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल प्रतियोगिता, नवाचार प्रदर्शन आदि।उन्होंने कहा कि इस वर्ष विज्ञान दिवस का विषय रहेगा। उत्तराखंड के पिछले 25 वर्षों की वैज्ञानिक उपलब्धियाँ और अगले 25 वर्षों के विज़न पर फोकस करे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राज्य की वैज्ञानिक प्रगति, नवाचार और भविष्य की दिशा के बारे में प्रेरित करने का आह्वान किया गया। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में मॉन्टफोर्ट स्कूल, ईस्पी ग्लोबल स्कूल, चंद्रशेखर स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, मेथोडिस्ट इंटर कॉलेज, दून स्कूल, आदर्श बाल निकेतन स्कूल, मूलराज इंटर कॉलेज, गांधी स्लिप महिला इंटर कॉलेज, शासकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


