उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे गुरेज़ सेक्टर के नौशेरा में गुरुवार तड़के भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मारकर आतंकियों की एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बना दिया गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने बताया कि एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में जम्मू कश्मीर पुलिस को एक घुसपैठ का इनपुट बरामद हुआ। इसके बाद सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान दल को आतंकवादियों की मूवमेंट देखने को मिली और उन्होंने आतंकवादियों को ललकारा लेकिन उन्होंने जवानों के दल पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और एक मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई।
घाटी में सेना की कमान संभालने वाली श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर कहा कि ऑपरेशन नौशेरा नार IV, बांदीपोरा: संभावित घुसपैठ के प्रयास के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। अभियान जारी है।’
बता दें कि इससे पूर्व उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले बारामुला के उड़ी सेक्टर में 25 अगस्त को सतर्क जवानों ने एलओसी के करीबी एक आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया। उड़ी सेक्टर के टोरना क्षेत्र में एलओसी के पास सेना के जवानों को संग्दिग्ध हरकत देखने को मिली।
इस दौरान जवानों ने उन्हें ललकारा लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ देर फायरिंग हुई जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं इससे पहले 13 अगस्त को उड़ी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में एक सेना का जवान शहीद हो गया था।
सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना के कमांडो और उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियों वाली एक बैट टीम ने उड़ी सेक्टर के चुरंडा इलाके में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की माइक बटालियन (टीका पोस्ट) पर हमला किया। उन्होंने बताया कि 9 बिहार की एडवांस्ड यूनिट उस क्षेत्र पर तैनात थी और बैट हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद सेना के जवान की शिनाख्त हवलदार अंकित के रूप में हुई थी हालांकि सेना ने उस समय भी बैट हमले को लेकर कोई पुष्टि नहीं की थी।
चिनार कोर ने शहीद सैनिक को दी श्रद्धांजलि
सेना ने गुरुवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सैनिक ‘कर्तव्य निभाते हुए शहीद’ हो गया। चिनार कोर ने एक्स पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘चिनार कोर कुपवाड़ा जिले में ऑपरेशनल ड्यूटी निभाते हुए बहादुर हवलदार इकबाल अली के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।’ सेना ने कहा कि चिनार वॉरियर्स इस बहादुर हवलदार की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। सेना ने आगे कहा, ‘हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।’