रामनगर: सांवल्दे में महिला को मारने वाले बाघ की पहचान मुश्किल, तीन बाघों के डीएनए से खुलेगा राज

NAINITAL  ग्राम सांवल्दे में शुक्रवार को लकड़ी लेने गई सुखिया देवी को मारने वाले बाघ की पहचान वन विभाग के लिए चुनौती बन गई। घटनास्थल के आसपास तीन बाघ-बाघिन की मौजूदगी से केस पेंचीदा हो गया। अब तीनों को ट्रैंक्यूलाइज कर मृतका के शरीर से मिले बालों से डीएनए मिलान किया जाएगा। दोषी बाघ रेस्क्यू सेंटर जाएगा, बाकी जंगल लौटेंगे।

ढेला जोन के सांवल्दे पश्चिमी में सुखिया देवी पर बाघ ने हमला किया। ग्रामीणों ने धरना-जाम लगाकर बाघ पकड़ने की मांग की। पार्क प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कैमरा ट्रैप व ड्रोन से निगरानी की गई, लेकिन ट्रैप में बाघिन व दो बाघों की मूवमेंट ने भ्रम पैदा कर दिया।

कालागढ़ एसडीओ अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा बुधवार से डेरा डाले हैं, लेकिन ट्रैंक्यूलाइजेशन में सफलता नहीं मिली। अब सबसे अधिक मूवमेंट वाले बाघ को पहले ट्रैंक्यूलाइज किया जाएगा। उसके डीएनए सैंपल मृतका के बालों से मैच कराया जाएगा। मैच न होने पर बाकी दो को भी पकड़ा जाएगा। रिपोर्ट आने पर दोषी को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

यह पहली बार है जब डीएनए से हमलावर बाघ की पहचान होगी। ग्रामीणों में डर व्याप्त है।