IPL MEGA AUCTION 2025 : आईपीएल के मेघा ऑक्शन में 95 लाख में बिके मेरठ के समीर रिजवी दिल्ली कैपिटल ने खरीदा…

मेरठ : आईपीएल 2025 के लिए मेरठ निवासी समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल ने 95 लाख में खरीदा। रविवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित नीलामी में उनके लिए 30 लाख रुपए के बेस प्राइज से बोली शुरू हुई। जिसकी शुरुआत इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स ने की आखिर में दिल्ली ने 95 लाख रुपए में समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल किया। समीर ने भी दिल्ली के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की है। इसने पहले 2024 में चेन्नई सुपर किंग ने समीर रिजवी को 8.4 करोड रुपए में खरीदा था । समीर रिजवी 5 साल की उम्र से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं पिछले साल यूपी लीग में उन्होंने 10 मैच में 455 रन बनाए जिसमें दो शतक थे इस दौरान 35 छक्के लगाए थे। इसके बाद वह चर्चा में आए थे इस साल 2024 की यूपी लीग में कानपुर के कप्तान भी रहे और उन्होंने इस सीजन में भी 400 से अधिक रन बनाएं मूल रूप से लोहेबा गांव के रहने वाले पिता हसीन ने समीर को गांधीबाग में कोचिंग के लिए भेजा था। गांधीबाग में समीर के मामा तस्लीम अख्तर कोचिंग करते थे उन्होंने समीर को क्रिकेट सिखाया समीर के पिता हसीन शाहिद अन्य परिजनों ने मिठाई बताकर खुशी जताई।