घायल व बीमार तीर्थ यात्रियों को होगा फायदा, महिंद्रा थार के बाद अब Kedarnath पहुंचाई गोल्फ कार्ट कार

रुद्रप्रयाग: Electric Golf Cart Car: महिंद्रा थार के बाद अब केदारपुरी में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट कार की सवारी भी की जा सकेगी। शनिवार को वायु सेना के चिनूक हेलीकाप्टर से केदारपुरी पहुंचाई गई यह इलेक्ट्रिक कार तीर्थ यात्रियों को विषम परिस्थितियों में हेलीपैड से मंदिर परिसर तक पहुंचाएगी। साथ ही इनका उपयोग घायल व बीमार तीर्थ यात्रियों को ले जाने में भी किया जाएगा।

चिनूक से केदारपुरी पहुंचाई दो गोल्फ कार्ट कार

चिनूक हेलीकाप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से दो फेरे में दो गोल्फ कार्ट कार केदारपुरी पहुंचाईं। इन्हें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) लोनिवि के इलेक्ट्रिक डिविजन ने क्रय किया है। दोनों कार बैटरी से चलने वाली हैं, लिहाजा केदारपुरी में इन्हें संचालित करने में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले दो महिंद्रा थार भी केदारपुरी पहुंचाई जा चुकी हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि गोल्फ कार्ट कार बीमार व घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दिव्यांग तीर्थ यात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने के उपयोग में लाई जाएंगी।

NEWS SOURCE Credit : jagran