इंद्रानगर होमगार्ड आनंद सिंह की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत…

Rishikesh :इंद्रानगर निवासी एक होमगार्ड कर्मचारी की गुरुवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक आनंद सिंह (59) निवासी इंद्रानगर सीओ कार्यालय में तैनात थे। कुछ समय बाद आनंद की सेवानिवृत्ति होनी थी। बृहस्पतिवार शाम वह किसी कार्य से अपनी साइकिल से बाईपास मार्ग होते हुए मनसा देवी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।