Haryana: सोनीपत में मजदूर ने साथी की धारदार हथियार से की हत्या

सोनीपत–(भूमिका मेहरा) सोनीपत के गांव हरसाना में आपसी विवाद के चलते एक मजदूर ने अपने साथी की हत्या कर दी। यह घटना एक खेत में बने कमरे में हुई, जहां मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पानीपत के जुरासी गांव निवासी भल्ला नामक मजदूर को धारदार हथियार से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना मिलते ही सोनीपत सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मजदूर की तलाश तेज कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस हत्या के पीछे के असल कारणों का पता लगाया जा सके।