Himachal Pradesh: कांगड़ा के गांव में बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, पांच दिन बाद हुई मौत

शिमला-(भूमिका मेहरा) जिला कांगड़ा के गांव खैरियां में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसमें परिजनों के साथ-साथ हर कोई सदमे में है। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त की रात को नौ वर्षीय आयुष कुमार पुत्र रमन कुमार खैरियां बिस्तर पर सोया हुआ था। जिसे रात तकरीबन साढ़े 11 बजे जहरीले सांप ने डस लिया। हालांकि सांप को परिजनों द्वारा मार दिया गया। सांप के डंसने के बाद बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों द्वारा बिना समय गंवाए उसे राजा के तालाब के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के मना करने के बाद परिजन बच्चे को पठानकोट ले गए। पठानकोट में दो दिन वेंटिलेटर पर रखा गया। किंतु कोई भी रिस्पॉन्स न मिलने पर डॉक्टरों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को टांडा अस्पताल ले जाया गया। वहां पांच दिन बाद बच्चे की मौत हो गई। मृतक आयुष का भाई पीयूष भी शारीरिक तौर पर विकलांग है। वहीं, क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुखों के पहाड़ झेल रहे मृतक आयुष के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।