Himachal News: शिमला पुलिस ने शाही महात्मा गिरोह के बाद राधे गैंग का भंडाफोड़

शिमला–(भूमिक मेहरा) चिट्टा तस्कर गिरोह के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने अब शाही महात्मा के बाद राधे गैंग का भंडाफोड़ किया है। गिरोह पिछले कई सालों से पंजाब से रामपुर के क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के नेटवर्क को चला रहा था। मामला तब सामने आया जब रामपुर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को संदीप कुमार निवासी महोली तहसील कुमारसैन, जिला शिमला को 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है। पुलिस की टीम ने जांच के आधार पर सोलन के बद्दी से सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे निवासी महोली कुमारसैन जिला शिमला को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में बद्दी के वार्ड नंबर 8 में रह रहा था। पुलिस का दावा है कि दलीप उर्फ राधे लंबे समय से चिट्टा तस्करी के इस अंतरराज्यीय गिरोह को चला रहा था। सरगना पंजाब से नशे की तस्करी करता था और इसके बाद रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की जाती थी। पूरे गिरोह को दलीप उर्फ राधे बद्दी से ही हैंडल करता था पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में 20 से 30 लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन भी किया गया है, जिससे गिरोह से जुड़े सभी सदस्यों की जल्द धर पकड़ हो सके। गौर हो कि जिला शिमला में चिट्टा तस्करी को लेकर कई गिरोह सक्रिय हैं, जो यहां के युवाओं को नशे की लत में फंसाकर उनकी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। यही वजह है कि नशे की ओवरडोज के कई कारण कई युवाओं की मौत तक हो चुकी है। इसको देखते हुए शिमला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत हाल ही में पुलिस ने रोहड़ू और जुब्बल क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे शाही महात्मा गैंग का भंडाफोड़ किया था। हालांकि इसके बावजूद जिले में चिट्टे का नशा थमने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस के लिए यह चुनौती बनी हुई है कि वह किस तरह से जिले की युवा पीढ़ी को इस जानलेवा नशे से बचा पाती है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि रामपुर में लंबे समय से सक्रिय राधे गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह है जल्द ही इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।