वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले तथा दोषपूर्ण नंबर प्लेट / ओवर स्पीड / शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में जनपद में उपरोक्त अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक संजय कुमार पुत्र नरेन्द्र निवासी-गिन्दावाली थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर, उ०प्र० को एम०वी० एक्ट में हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने उसके वाहन नं० HR51CB 3067 को सीज किया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम व पता चालक
संजय कुमार पुत्र नरेन्द्र निवासी-गिन्दावाली थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर, उ०प्र०
पुलिस टीम
- उ०नि० अमित नौटियाल
- कानि० चन्दन चौहान