हरिद्वार: पुलिस को मिली बड़ी सफलता’ ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा कर बाप-बेटे की जोड़ी को किया क्लीन बोल्ड..

एसएसपी के शार्प नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता बाप-बेटे का आंख मिचौली का खेल खत्म कर रुड़की पुलिस ने किया धमाकेदार खुलासा ज्वैलरी चोरी प्रकरण का खुलासा कर बाप-बेटे की जोड़ी को किया क्लीन बोल्ड

बाप-बेटे की पार्टनरशिप को तोड़कर कई घटनाओं से उठाया पर्दा हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तर प्रदेश में कई चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम बाप बेटे पर उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज चोरी का माल बेचकर खरीदा गाड़ी, बंगला व महंगे मोबाइल दिनभर बाइक में घूम करते थे रैली, रात को देते थे घटना को अंजाम लाखों की ज्वैलरी व चोरी का माल बेचकर खरीदी आर्टिका कार बरामद

दिनाँक 02.10.2024 को वादी मुकदमा महावीर सिंह पुत्र बिश्मबर सिंह निवासी आदर्श नगर रूडकी द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध घर की अलमारी से लगभग 08 लाख की ज्वैलरी व नकद 50 हजार रूपये चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 630/24 थारा 305ए, 317(4) बीएनएस में पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसपर एसपी देहात व सीओ रुड़की के पर्यवेक्षण में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग टास्क पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 02 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिनके कब्जे से चोरी की ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त पिता-पुत्र हैं अभियुक्त यासीन (पिता) के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड, बरेली, राजस्थान, देहरादून में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलखुवा में हिस्ट्रीशीट भी प्रचलित है।

आरोपी बेहद शातिर है अपने दोनो बेटों के साथ दिन में रैकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी के एक अन्य बेटे की तलाश जारी है।

आरपी द्वारा चोरी का माल बेचकर भारतनगर बन्दा रोड रुड़की में लाखों का मकान के साथ साथ मोटर साइकिल, महंगे फोन खरीदे हैं व कुछ दिन पूर्व ही नई कार आर्टिका कार खरीदी थी।

बरामदगी माल का विवरण:-
(1) 02 चैन पीली धातु
(2) 01 मंगल सूत्र पीली धातु,
(3) 04 अंगूठी पीली धातु,
(4) 03 जोड़ी झुमके
(5) 04 जोड़ी पायजेब सफेद धातु
(6) 02 जोड़ी कान के कुण्डल पीली धातु
(7) आई फोन- 02, मोबाइल ओप्पो 01
(8) अर्टिका कार आदि

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- यासीन पुत्र बाबू निवासी ग्राम डासनी थाना मंसूरी जिला गाजियाबाद उ०प्र० हाल निवासी भारतनगर बन्दा रोड माहीग्रान कोतवाली रूडकी हरिद्वार
2- साजिद पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त

गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त

  1. शमीम उर्फ समीर पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त

आपराधिक इतिहास अभियुक्त यासीन कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार पर पंजीकृत अभियोगो के अनावरण का विवरण-
1- मु0अ0सं0 296/23 धारा 457,380 भादवि,
2- मु0अ0सं0 226/24 धारा 380,457 भादवि,
3- मु0अ0सं0 315/24 धारा 454,380 भादवि
4- मु0अ0सं0 355/24 धारा 380 भादवि
5- मु0अ0सं0 445/24 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस,
6- मु0अ0सं0 605/24 धारा 305 बीएनएस

कोतवाली गंगनहर से संबंधित अभियोगो के अनावरण का विवरण-
7- मु0अ0सं0 568/24 धारा 3050(ए) /331(4) बीएनएस
8- मु0अ0सं0 116/2024 धारा 380/457/411 भादवि
9- मु0अ0सं0 370/2024 धारा 305(ए)/331(2) बीएनएस

थाना कैन्ट देहरादून पंजीकृत अभियोगो का विवरण-
1.- मु0अ0स0 227/12 धारा 454/380/411 भादवि

  1. मु00स0 313/12 धारा 380/457/411 भादवि
    इसके अतिरिक्त 02 मुकदमें थाना पटेलनगर देहरादून से सम्बन्धित है जिनकी जानकारी की जा रही है।

थाना पिलखुआ जनपद हापुड उत्तर प्रदेश पर पंजीकृत अभियोगो का विवरण-
1- मु0अ0स0 596/17 धारा 380 भादवि
2- मु0अ0स0 314/11 धारा 394/403 भादवि
3- मु0अ0स0 680/08 धारा 102/41 सीआरपीसी
4- मु0अ0स0 727/17 धारा 457/380/411 भादवि
5- मु0अ0स0 740/17 धारा 457/380/411 भादवि
6- मु0अ0स0 273/12 धारा 25 शस्त्र अधिनियम
7- मु0अ0स0 362/11 धारा 25 शस्त्र अधिनियम
8- मु0अ0स0 577/08 धारा 323/325/504/506 भादवि
9- मु0अ0स0 689/08 धारा 323/452/506 भादवि
10- मु0अ0स0 210/22 धारा 323/504/506 भादवि
11- मु0अ0स0 452/17 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम

जनपद बरेली उ0प्र0 पर पंजीकृत अभियोगो का विवरण-
1.- मु0अ0स0 560/18 धारा 380 /411/457 भादवि (थाना देवरिया)
2.- मु0अ0स0 58017 धारा 380 411/457 भादवि (थाना देवरिया)
3.- मु0अ0स0 600/21 धारा 380/457/411 भादवि (थाना भोजपुरी)
4.-मु0अ0स0 110/16 धारा 380/457/411 भादवि PS मीरगंज बरेली
5.- मु0अ0स0 665/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना बारादरी बरेली

आपराधिक इतिहास अभियुक्त साजिद पुत्र यासीन
1- मु0अ0सं0 372/2023 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना पिलखुवा
2- मु0अ0सं0 373/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना पिलखुवा
3- मु0अ0सं0 315/24 धारा 454,380 भादवि चालानी थाना कोतवाली रूडकी
4- मु0अ0सं0 355/24 धारा 380 भादवि
5- मु0अ0सं0 445/24 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस,
6- मु0अ0सं0 605/24 धारा 305 बीएनएस
7- मु0अ0सं0 568/24 धारा 305(ए) /331(4) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली गंगनहर
8- मु0अ0सं0 116/2024 धारा 380/457/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली गंगनहर
9- मु0अ0सं0 370/2024 धारा 305(ए)/331(2) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली गंगनहर

गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त शमीम उर्फ समीर पुत्र यासीन का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 210/22 धारा 232/504/506 भादवि थाना पिलखुवा

  1. मु0अ0स0 452/22 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम थाना पिलखुवा
  2. मु0अ0स0 296/23 धारा 457 /380 भादवि थाना कोतवाली रुडकी
  3. मु0अ0स0 226/24 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली रुडकी

पुलिस टीम-
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की
2- व0उ0नि0 धर्मेंद्र राठी
3-म0उ0नि0 अंशु चौधरी
4- उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार
5- उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
6- हे0कां0 362 मनमोहन भण्डारी
7- हे0कां0 272 नूर अहमद
8- हेकानि0 321 प्रवीण
9- हेकानि0 230 मेजर सिह
10- हे0का0 गुलशन नेगी
11- हे0का0 विपिन बर्थवाल
12- हे0का0 बलविन्द्र
13- हे0का0 सन्दीप
14- का0 लईक अहमद