पूर्व मुख्यमंत्री बोले- मुझे सचेत रहना चाहिए था, भाजपा जोड़ने और काटने का काम करती है, मतदाता सूची से हरीश रावत का नाम गायब

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। एक ओर कैबिनेट मंत्री गणेशी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मंगलौर विधायक काजी साहब और मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मतदान किया। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम मतदाता सूची से ही गायब है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मतदान करने से वंचित रह गए। कांग्रेस नेता ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा हूं।

हरीश रावत बोले- मुझे सचेत रहना चाहिए था

बता दें कि हरीश रावत देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 76 से वोट डालते है। आज सुबह तैयार होकर जब वे मतदान केंद्र पहुंचे तो वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला। जिसके बाद उनके समर्थकों ने पूरी सूची खंगाली लेकिन हरीश रावत का नाम नहीं मिला। जिसके चलते वे बगैर वोट डाले ही मतदान केंद्र से लौटे और कहा कि मैं सुबह से तैयार हूं लेकिन जहां से मैंने लोकसभा चुनाव में वोट डाला था, वहां मेरा नाम नहीं मिला। मुझे सचेत रहना चाहिए था क्योंकि भाजपा जोड़ने और काटने का काम करती है।

दोपहर 2 बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। रुद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा 46.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि हरिद्वार में 44.38 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वास में 43.10, चमोली में 44.08, पिथौरागढ़ में 41.02, उधम सिंह नगर में 44.02 और नैनीताल में 40.6 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए इस बार कुल 5405 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 514 प्रत्याशी नगर प्रमुख और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4,885 प्रत्याशी सभासद और सदस्य पदों के लिए चुनावी दंगल में हैं। इसके अलावा 47 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram