नाली विवाद में हिंसक झड़प, दो महिलाओं समेत पांच घायल…

Roorkee। मोहल्ला पठानपुरा में नाली के पानी की निकासी को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को हिंसक संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पठानपुरा में नाली के पानी की निकासी को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी पूर्व में मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। बताया गया कि तीन दिन पूर्व एक पक्ष ने अपने खर्चे से नाली का निर्माण कराया था, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने विपरीत दिशा से आने वाले पानी को रोक दिया।

मंगलवार रात एक पक्ष के लोगों ने नाली में डाली गई मिट्टी को हटा दिया। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।

संघर्ष में कासिफ तथा दूसरे पक्ष के साजिद, मोअज्जम, साइन और खैरून्निशा घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक घायल को चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया।

दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े होने के कारण मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।