कार खड़ी करने पर हुए विवाद में दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने झगड़ा कर रहे तीन लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

रविवार देर रात्रि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में कार खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चल पड़े। इसमें एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और झगड़ा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
साथ ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर पर भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि घायल हुए मुंतजिर, उस्मान, मोहम्मद आलिम, शाहिन व एजाज अहमद को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है। झगड़ा कर रहे फिरोज, वसीम व फैसल का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। घायलों की ओर से अब तक तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।