हरिद्वार रोड निकट श्री राम रेजीडेंसी थाना सिविल लाइन रुड़की के पास एक ढाबे पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ढाबे में लगी आग को हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा कुर्सियां मेज गेस पाइप रेगुलेटर अन्य सामान जल गया है आग से छत की चादरें भी क्षतिग्रस्त हो गई है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।


ढाबा स्वामी स्वयं मोके पर मौजूद थे आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
घटनास्थल पर गई टीम
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक नरेंद्र सिंह तोमर
3- फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
4- फायरमैन दिनेश चौहान


