रुड़की (उत्तराखंड): रुड़की सैन्य छावनी क्षेत्र के अंदर एमईएस गेट के पास एक युवक को भारतीय सेना का जवान बनकर घूमते हुए पकड़ा गया। गुरुवार को सेना की खुफिया इकाई से मिली सूचना पर सेना, स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमोद डोभाल ने बताया कि सेना के खुफिया अधिकारियों ने पहले युवक को छावनी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के साथ देखा। जब उससे पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद सेना ने तुरंत रुड़की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की पहचान सुरेंद्र कुमार, निवासी कोलसिया गांव, झुंझुनूं (राजस्थान) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 बैंक डेबिट कार्ड, नकली सेना पहचान पत्र, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर, नाम पट्टी और आर्मी यूनिफॉर्म बरामद किए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह सेना से जुड़ा नहीं है। उसके छावनी क्षेत्र में घूमने के मकसद की जांच की जा रही है।
महिला भी बन रही थी फर्जी कैप्टन
इसी तरह सितंबर में महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक महिला रुचिका जैन (48) को सेना अधिकारी बनकर कार्यक्रमों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह खुद को भारतीय सेना की सेवानिवृत्त अधिकारी बताकर सार्वजनिक आयोजनों में वर्दी पहनकर पहुंचती थी।
पुलिस ने उसके घर से दो सैन्य वर्दियां, कॉम्बैट ड्रेस, पदक, कैप्टन स्टार्स, पारा एसएफ का चिन्ह, नाम पट्टी, जूते, दस्ताने, और युद्ध स्मारक की फ्रेम की हुई तस्वीर बरामद की थी।
