Delhi: कुंभकरण का रामलीला में किरदार निभा रहे कलाकार की मौत, मेकअप हटाते समय आया हार्ट अटैक

दिल्ली–(भूमिक मेहरा) रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले कलाकार की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित चिराग दिल्ली में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान हुआ। यहां पर रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। विक्रम तनेजा अपने किरदार के मंचन के बाद मेकअप हटा रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथी कलाकारों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन वहां पहुंचने पर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। विक्रम तनेजा हर साल रामलीला में कुंभकरण की भूमिका निभाते थे और अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध थे। इससे पहले पूर्वी दिल्ली की एक रामलीला में मंचन के दौरान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।