Delhi Election : सरकार चुनेंगे 1.55 करोड़ वोटर्स, फाइनल वोटर लिस्ट हुई जारी

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83 लाख से अधिक है, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख से अधिक है।

यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि दिल्ली में पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच का अंतर कम है, और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ी है। चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी मतदाताओं को उनके नाम की सही जानकारी मिल सके और वे आसानी से मतदान कर सकें।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari