हरिद्वार। उत्तराखंड टेबल टेनिस संघ और जिला प्रशासन की ओर से चल रही अंडर-17 और अंडर-19 ओपन राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले हुए। शुक्रवार को पुरुष वर्ग में देहरादून ने नैनीताल को 3-1 से पराजित किया। चमोली ने टिहरी को 3-2 से पराजित कर जीत हासिल की। नैनीताल ने टिहरी को 3-0 से मात दी। देहरादून ने नैनीताल को 3-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में टिहरी ने देहरादून को 3-1 से मात दे दी। चमोली ने नैनीताल को 3-2 से पराजित किया।
चमोली ने पौड़ी को 3-0 और ऊधमसिंह नगर ने हरिद्वार को 3-0 से पराजित किया। इस मौके पर सतीश चंद्र भट्ट, नितिन गुसाईं, भूपेंद्र उप्रेती, हरि प्रसाद सिमल्टी, निखिल, भारतीय टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष चेतन गुरुंग, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, अनुराग राठी, अक्षत कुकरेती आदि मौजूद रहे।
