एक युवक की मिली लाश, दो लोगों की तलाश जारी, सेल्फी लेते दौरान नदी में गिरी युवती, यह देख कूद पड़े दो दोस्त

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर सेल्फी लेते दौरान एक युवती गिर गई. यह देख दो दोस्त नदी में छलांग लगा दी. तीनों पानी में डूब गए. अभी तक एक ही युवक की लाश मिली है. वहीं दो की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि 6 दोस्त यहाँ टूर कैंप कर रहे थे. लगभग 2 बजे निधि निवासी पटना गंगा किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. अचानक गंगा में गिर गई. उसे बचाने के लिए वैभव सिंह और ऋषि भी कूद गए. तीनों का कोई सुराग नहीं लगा. सुबह वैभव की लाश मिल गई.बताया जा रहा है कि सभी लड़के-लड़कियां मुगलसराय स्टेशन से उतरकर वाराणसी आए थे. सुबह 5 बजे उनकी जयपुर के लिए ट्रेन थी. ट्रेन पकड़ने से पहले यह हादसा हो गया.

NEWS SOURCE Credit : lalluram