दिनांक 1.10.2025 को वादी रवी मोहन कौशिक पुत्र बी0एस0 कौशिक (एडवोकेट) चैंबर नंबर 177 तहसील परिसर रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 30- 9- 2025 को उनके चैंबर के छत पर AC को चेक किया तो ac की कॉपर की तार अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसके आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 360 / 25 धारा 303 (2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक बालम सिंह राठौर के सुपुर्द की गई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए उपरोक्त मुकदमे का अनावरण करने हेतु अपर उप निरीक्षक बालम सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा सुरागसी करते हुए व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर वसीम उर्फ भूरा पुत्र हाशिम निवासी बदा रोड माहीग्रान रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को मय ac की कॉपर तार के साथ कलियर मेटाडोर स्टैंड रुड़की से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त
वसीम उर्फ भूरा पुत्र हसीन निवासी बंदा रोड माहीग्रान कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
बरामद माल
AC की कॉपर की तार
पुलिस टीम
1 अपर उप निरीक्षक बालम सिंह राठौर
2 Hc 408 कमल सिंह
3 का 988 ईतेंद्र ध्यानी