दीक्षांत समारोह 2025 आईआईटी रुड़की शैक्षणिक उत्कृष्टता एंव नवाचार का उत्सव मनाएगा…

डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
दीक्षांत समारोह में कुल 2614 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी।

रुड़की, 2 सितंबर 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को अपना 25वां दीक्षांत समारोह मनाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय; राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भू विज्ञान मंत्रालय; प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री; राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय; राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग; राज्य मंत्री, अंतरिक्ष विभाग उपस्थित रहेंगे। उनके साथ, प्रोफेसर (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व अध्यक्ष, एनसीवीईटी, भारत सरकार, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंजाब, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अभिशासक परिषद अध्यक्ष डॉ. बीवीआर मोहन रेड्डी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। श्री पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, 05.09.2025 को दूसरे सत्र के दौरान आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

डॉ. जितेंद्र सिंह एक चिकित्सक से राजनेता बने हैं और मधुमेह एवं अंतःस्त्रावविज्ञान में अपनी विशिष्ट शैक्षणिक एंव व्यावसायिक पृष्ठभूमि के लिए प्रसिद्ध हैं। उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं, 17वीं और 18वीं लोकसभा के लिए लगातार निर्वाचित, डॉ. सिंह ने वर्षों से विभिन्न प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला है, जिनमें भू – विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री; कार्मिक, लोक शिकायत एंव पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री; परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री व अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री शामिल हैं। डॉ. सिंह की अद्वितीय वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि एंव प्रशासनिक विशेषज्ञता उन्हें भारत के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व शासन परिदृश्य को आकार देने में प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में स्थापित करती है।

प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी, आईएएस (सेवानिवृत्त), एनसीवीईटी के पूर्व अध्यक्ष एंव पंजाब, भारत सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके हैं। वे वर्तमान में आईआईटी रुड़की एंव आईआईटी रोपड़ में विजिटिंग प्रोफेसर हैं, व गुरुग्राम स्थित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में प्रैक्टिस प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत हैं।

इस भव्य आयोजन की पूर्व संध्या पर, आज, 2 सितंबर 2025 को, आईआईटी रुड़की के जेम्स थॉमसन भवन स्थित सीनेट हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने की, जिसमें उप निदेशक प्रो. उदय प्रताप सिंह एंव शैक्षणिक मामले कुलशासक प्रो. एन.के. नवानी भी उपस्थित रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने कहा, “दीक्षांत समारोह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत एंव लगन का उत्सव है व यह भविष्य के उद्यमियों तथा नवप्रवर्तकों के रूप में उनके परिवर्तन का भी प्रतीक है। हमें माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एंव प्रो. (डॉ.) निर्मलजीत सिंह कलसी का विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत सम्मानित महसूस हो रहा है। हम विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित पुरस्कार समारोह का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी उपस्थिति अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार एंव राष्ट्र सेवा की उस भावना को दर्शाती है जिसके लिए आईआईटी रुड़की समर्पित है, और उनका मार्गदर्शन हमारे स्नातक छात्रों को जीवन के एक नए चरण में कदम रखने के लिए प्रेरित करेगा।”

सभी हितधारकों को दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हुए, आईआईटी रुड़की के उप निदेशक, प्रो. उदय प्रताप सिंह ने कहा, “हम इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए सभी हितधारकों का हार्दिक स्वागत करते हैं। हमारे स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के अलावा, यह अवसर आईआईटी रुड़की की उत्कृष्टता, नवाचार एंव राष्ट्र सेवा की 178 वर्षों की विरासत को दर्शाता है। जैसे-जैसे संस्थान अनुसंधान, नवाचार एंव शिक्षा के क्षेत्र में अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार कर रहा है, हम भविष्य के नेताओं को विकसित करने और समग्र समाज की प्रगति को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

स्नातक वर्ग के बारे में जानकारी साझा करते हुए, आईआईटी रुड़की के शैक्षणिक मामले कुलशासक, प्रो. नवानी ने कहा, “इस वर्ष 2,614 स्नातकों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें 1,267 स्नातक स्तर पर, 847 स्नातकोत्तर स्तर पर एंव 500 पीएचडी स्कॉलर्स (संयुक्त एंव दोहरी उपाधियों सहित) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इनमें से 602 छात्राएँ हैं, जिनमें 248 स्नातक, 176 स्नातकोत्तर और 178 पीएच.डी. शोधार्थी सम्मिलित हैं। प्रत्येक स्नातक आईआईटी रुड़की की ज्ञान, नवाचार एंव सामाजिक प्रभाव की परंपरा को आगे बढ़ाता है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रोफेसर के.के. पंत ने दीक्षांत समारोह के लिए एक प्रचार वीडियो भी लॉन्च किया, जिसमें कार्यक्रम के विवरण, संस्थान की उपलब्धियों और इसके छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।