रुड़की रोड पर पालिका कराएगी कम्युनिटी सेंटर का निर्माण…

मुजफ्फरनगर। नागरिकों की सुविधा के लिए नगर पालिका रुड़की रोड पर कम्युनिटी सेंटर यानी सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराएगी, जहां विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। कम्युनिटी सेंटर निर्माण के लिए नगर पालिका ने लगभग पौने दो करोड़ रुपये का बजट तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है।

शहरी क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है। बढ़ती आबादी के सापेक्ष शहर में जन सुविधाओं का अभाव है। शादी-ब्याह एवं किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए भवन उपलब्ध नहीं होता। बैंक्वेट हॉल आदि बुक करने की दर काफी अधिक है। नगर पालिका ने आम नागरिकों की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं को ध्यान में रख एक सामुदायिक केंद्र निर्माण की रूपरेखा तैयार की है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर रुड़की रोड स्थित पालिका भूमि में कम्युनिटी सेंटर यानी सामुदायिक केंद्र निर्माण की तैयारी की जा रही है। निर्माण विभाग के अवर अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि करीब 600 वर्ग मीटर क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए 1.7 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बजट प्रस्ताव शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है।