Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
तहसील क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर और मोटर बोट में बैठकर आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल और आबादी क्षेत्र में हुए जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने गंगदासपुर गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की।


मुख्यमंत्री, पूर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जलभराव वाले इलाके से होते हुए गंगदासपुर गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकांश ग्रामीणों ने खेतों में जलभराव होने से फसल को होने वाले नुकसान की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री ने आपदा में फसलों को हुई क्षति और भू कटाव का आकलन कराकर मुआवजा प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने जलभराव से प्रभावित इलाकों में जलनिकासी के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी मुख्यमंत्री ने दी।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का परीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को पुनर्वास और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि इस समय पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है। सरकार का पूरा फोकस आपदा प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने और आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने पर है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट नजर आया। मंगलवार सुबह सीएम के लक्सर पहुंचने की चर्चा थी लेकिन लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम को देखते हुए सीएम के लक्सर आने पर असमंजस बना हुआ था।
दोपहर के समय सीएम के दौरे की पुष्टि होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। इसके बाद जनपद के अधिकारियों के लक्सर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे लक्सर पहुंचे। शाम छह बजे वह लौट गए।