रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पूरे विधि-विधान के साथ शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई हैं। सीएम धामी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में बाबा केदारनाथ के शीतकालीन निवास ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शंखनाद करके शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की।
इस दौरान सीएम ने कहा कि आज मैंने प्रार्थना की है कि हमारी शीतकालीन यात्रा सफल हो। उसमें सबका सहयोग मिले। आने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो। जिस उद्देश्य के लिए वे यात्रा कर रहे हैं उनकी पूर्ति हो। उन पर भगवान की कृपा बनी रहे। हम प्रयास कर रहे हैं कि शीतकालीन प्रवास की दृष्टि से हर सुविधा जो यहां हो सकती है,वो हम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड में देवी देवताओं की कृपा बरसती है। हमारा राज्य पूरी तरह से प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर है। हमारे यहां अखंड हिमालय, ग्लेशियर, वनों से आच्छादित पर्वत है। भगवान सूर्य की कृपा हमेशा इस प्रदेश में रहती है। हम प्रयास कर रहे है कि यहां आने श्रद्धालुओ, पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कर सकें।सीएम ने इस दौरान उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा के चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।
NEWS SOURCE Credit : lalluram