देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए बेटियों की शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इसी दिशा में राज्य सरकार ने 12वीं कक्षा पास बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ₹51 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की योजना शुरू की है.
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, “हमारी सरकार बेटियों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. सशक्त और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण के लिए बेटियों का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. इस प्रोत्साहन राशि के माध्यम से हम बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं और उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. यह प्रोत्साहन राशि उनकी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण सहारा बनेगी और समाज में समानता और विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ाएगी.”
NEWS SOURCE Credit : jagran