योगेश प्रमुख पर हमले के आरोप में हुआ मुकदमा दर्ज…..

रुड़की में अंतर्राष्ट्रीय श्री रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश प्रमुख पर हमले के आरोप में पुलिस ने उनके भाई की तहरीर पर एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

आरोपी आकाश के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने योगेश के भाई उमेश की तहरीर पर आकाश पुत्र पूरण सिंह और उनके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

योगेश प्रमुख का इलाज जारी

योगेश प्रमुख का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनके साथियों का इलाज रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है।