बच्चों को जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा…

कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव में बच्चों को डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद सहित दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के मेहवड़ कलां निवासी सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह 29 अगस्त को रुड़की डॉक्टर के पास दवा लेने गई हुईं थीं। इसी दौरान सास मुन्नी देवी, उसका भाई फूलकुमार, अंजलि, कुसुम निवासी गदरजुड़ा व दो अन्य लोग जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने घर पर अकेले मौजूद छोटे-छोटे बच्चों को डराया, धमकाया और गाली–गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर डराने-धमकाने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।