मदरसे से लौट रहे नाबालिग के अपहरण का आरोप, युवक पर मुकदमा दर्ज…

मंगलौर। लंढौरा में एक युवक पर मदरसे में पढ़ने गए एक नाबालिग को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लंढौरा के मोहल्ला माता वाला हसन बाग निवासी तोहिद ने पुलिस को बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र चार जनवरी की शाम मदरसे में पढ़ने के लिए गया था लेकिन वह देर शाम तक भी वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी दौरान जानकारी मिली कि उसके बेटे को मोहल्ले के एक युवक के साथ देखा गया है। आरोप है कि युवक ने उसके नाबालिग बेटे का अपहरण कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमजद निवासी लंढौरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

एक वारंटी गिरफ्तार
मंगलौर। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गुजारा भत्ता न देने के मामले में कोर्ट से गैरहाजिर चल रहे लिब्बरहेड़ी निवासी देवेंद्र उर्फ पिंटू के कोर्ट से वारंट निर्गत हो जाने पर एक सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। संवाद