आज रुड़की में The Selewaan Academy द्वारा स्पोटी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन-3 के ऑडिशन का आयोजन रामनगर पूल पार्टी स्थल पर किया गया। इस मौके पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।

ऑडिशन में बड़ी संख्या में बच्चों का चयन अगले राउंड के लिए हुआ, जिनमें प्रमुख नाम रहे – महक बिष्ट, वेदांशी नेगी, दिव्यांशी लाम्या आदि।
कार्यक्रम के आयोजक आशीष सेलेवान ने बताया कि “इस बार बच्चों में गज़ब का टैलेंट देखने को मिला है, सभी प्रतिभागी बेहद प्रतिभाशाली हैं और आने वाले राउंड में शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
