Bird Care Tips: यहाँ जाने क्या करें…, सर्दी के मौसम में पक्षियों का भी रखना होता है खास ख्याल

Bird Care Tips: सर्दियों का मौसम चल रहा है और ऐसे में सभी को एक्स्ट्रा Care की जरूरत होती है, फिर चाहें बच्चे जो या बुजुर्ग. इन सबके अलावा घर में पालतू जानवर, पक्षी भी होते हैं जो फ़ैमिली मेम्बर की तरह ही होते हैं और उनका भी ख़ास ख्याल रखना जरूरी होता है. ठंड के मौसम में अपने घर के पेट पक्षियों का भी ख़ास ध्यान रखना जरूरी है नहीं तो उन्हें ठंड में समय होने लगती है.इस समय केवल दाना पानी रखने से नहीं होता उन्हें एक्स्ट्रा केयर करना होता है. आज हम आपको बतायेंगे किस तरह पक्षियों का ध्यान रखें.

खाने का रखें ध्यान

ठंड से बचने के लिए सिर्फ़ चावल के दाने रखना काफ़ी नही होता है. इस मौसम में पक्षियों के लिए बाजरा, मक्का, चावल, सूरजमुखी के बीज, सूखे मेवे उनके लिए उपयुक्त होगा. ये सभी चीज़ें उन्हें ठंड में ताक़त देंगी.

पानी भी रखें

घर के पक्षियों का तो हम उचित ध्यान देते ही है पर जरूरी है आसमान में उड़ने वाले पक्षियों का भी ध्यान रखा जाए. गर्मी के मौसम में हम अपने घर की छतों में पानी की कटोरी रखते हैं. ठंड में भी पक्षियों के लिए पानी ढूंढना कठिन हो जाता है. ऐसे में आप साफ़ कटोरे में सामान्य तापमान वाला पानी भरकर ऐसी जगह रखें जहाँ वो आसानी से आकर पानी पी सकें.

इस तरह बनाएं उनका आशियाना (Bird Care Tips)

पक्षियों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए एक सुरक्षित आश्रय जरूरी है. अपने घर के बगीचे या बालकनी में लकड़ी या घास के छोटे छोटे घोंसले बना सकते हैं. इन्हें ऐसी जगह रखें जहाँ ठंडी हवाओं और शिकारी जानवरो से सुरक्षित हो.साथ ही पास में एक बल्ब भी लगा दें जिससे उन्हें गर्माहट मिलती रहे.

NEWS SOURCE Credit : lalluram