चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों के दूसरा दिन भारत के लिए बेहतर साबित हुआ. भारतीय एथलीटों ने दूसरा दिन सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते दो गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. सोमवार (25 सितंबर) को एशियाई खेलों में भारत ने अपना पहला गोल्ड जीता है.
भारत ने सोमवार (25 सितंबर) को दो गोल्ड मेडल जीते. अब भारत के खाते में कुल 11 मेडल हैं. एशियाई खेलों में अब भारत छठे स्थान पर है. आपको बता दें कि पहला स्थान पर चीन है. चीन ने अबतक अलग-अलग स्पर्धाओं में 39 गोल्ड, 21 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज़, कुल 69 पदक जीते हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर कोरिया, तीसरे स्थान पर जापान, चौथे पर उज़्बेकिस्तान और हांगकांग (चीन) पांचवें स्थान पर है.
भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने 1893.7 अंक से गोल्ड मेडल हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए. बता दें, विश्व विजेता रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पनवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 स्कोर बनाया. चीन के 1893.3 बनाए गए स्कोर को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है