
Dehradun: शनिवार को मौसम साफ होते ही बड़ी संख्या में लोग बर्फ से ढके पर्यटक स्थलों का दीदार करने पहुंचे। पहाड़ों पर जमी बर्फ की सफेद चादर और खूबसूरत ढलानों ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया। विकासखंड क्षेत्र के बेनीताल और कंथोलीसैंण में भारी संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंचे। कंथोलीसैंण, कनुखल से करीब चार किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर बुग्याल है, जहां बर्फबारी के बाद नजारे और भी मनमोहक हो गए।

यहां पहुंचे स्थानीय पर्यटक राकेश नेगी ने बताया कि बेहतर ढलानों वाले इस बुग्याल में बर्फबारी से इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ गई है, जिस कारण शनिवार को बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे। इसके अलावा गैरसैंण के दिवालीखाल, भराड़ीसैंण, चौरासैण, देवाल क्षेत्र के वाण, लोहाजंग समेत अन्य स्थानों पर भी पर्यटकों की जमकर भीड़ देखने को मिली।
विद्यालयों में अवकाश होने के कारण बच्चे भी बर्फ में खेलते और मस्ती करते नजर आए। पर्यटक स्थलों पर भीड़ बढ़ने से स्थानीय बाजारों और दुकानों में भी चहल-पहल रही। होटलों और दुकानों में मैगी, चाउमीन, चाय और कॉफी की जमकर बिक्री हुई, जिससे स्थानीय व्यापारियों को अच्छा लाभ मिला।
हालांकि, गांवों में बर्फबारी के चलते चारापत्ती, पेयजल और लकड़ी जैसी आवश्यक समस्याएं बनी हुई हैं। वहीं पौड़ी जिले में हुई बर्फबारी के बाद शनिवार सुबह मौसम ने करवट ली। धूप निकलने और आसमान साफ होने से लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की। बीते शाम बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब धूप खिलने से जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता नजर आ रहा है।

