प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 5 जुलाई 2025
स्थान: कश्यप घाट (नए पुल के निकट), रुड़की

रोटरी क्लब रुड़की एलीट द्वारा “अन्नपूर्णा दिवस” का आयोजन
रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने “अन्नपूर्णा दिवस” मनाया। क्लब अध्यक्ष रो दीप्ती कर्माकर एवं क्लब सचिव रो अरुणिमा सिंह ने कहा कि यह आयोजन क्लब द्वारा समाज में सेवा और सहयोग की भावना को समर्पित है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर रुड़की स्तिथ कश्यप घाट पर ढाई सौ से अधिक लोगों में कढ़ी चावल भोजन स्वरूप वितरण किया गया । इस अवसर पर रो पियूष गर्ग एवं राधे श्याम गुप्ता ने कहा कि “अन्न दान महादान है — यह केवल भूख मिटाने का माध्यम नहीं, बल्कि मानवीय करुणा का जीवंत प्रतीक है। रो नीता मित्तल एवं क्लब वित्तीय सचिव रो राम गुप्ता ने बताया कि अन्नपूर्णा दिवस के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि हम सभी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और आगे आकर सेवा करें। इस अवसर पर रो प्रदीप वधावन, रो प्रीति अग्रवाल, रो सविता सिंह, रो संजय कालरा, रो सोमेन कर्माकर, सीमा वधावन, रो वर्णित अग्रवाल, रो आयुष अग्रवाल, रो अनिरुद्ध गोयल, संस्कार, आदि उपस्थित रहे।