अंकिता भंडारी हत्याकांड: दुष्यंत गौतम VIP नाम निकला, युवा कांग्रेस ने BJP दफ्तर घेरा…

देहरादून, 26 दिसंबर : अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के नाम का खुलासा होने पर युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित महानगर कार्यालय का घेराव किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा विधायक की पत्नी द्वारा हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर करने और भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी द्वारा यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी को दुष्यंत गौतम और विधायक रेणु बिष्ट पर तुरंत कार्रवाई कर उनके खिलाफ हत्या का षड्यंत्र करने तथा हत्याकांड में शामिल होने का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए तथा रेणु बिष्ट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विधायक की पत्नी द्वारा अपने बयान में स्पष्ट कहा गया है कि हत्याकांड में शामिल वीआईपी और कोई नहीं बल्कि भाजपा महामंत्री एवं राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम उर्फ गट्टू है तथा भाजपा की ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती नेगी द्वारा रिसॉर्ट पर स्थानीय विधायक के इशारे पर बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने का खुलासा किया है।
अब भाजपा नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि वह न्याय के साथ खड़ी है या हत्यारों और बलात्कारियों के साथ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देवभूमि में सबसे जघन्य हत्याकांड भाजपा सरकार और पुलिस के संरक्षण में भाजपा नेता के रिसॉर्ट में हुआ और इस हत्याकांड में भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व, राज्य नेतृत्व एवं स्थानीय विधायक शामिल थे। यह देवभूमि के लिए सबसे कलंकित करने वाली बात है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम वीआईपी के रूप में सामने चुका है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को अगर जरा भी शर्म बाकी हो तो उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
साथ ही विधायक रेणु बिष्ट की सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए। उन्होंने यह कहा कि भाजपा संगठन को स्पष्ट करना चाहिए कि वह बलात्कारियों और हत्यारों के साथ खड़ी है या अंकिता भंडारी के साथ। भाजपा के मुख्यमंत्री धामी को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।