कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, खाद को लेकर दिए ये निर्देश: जल्द किया जाए किसानों को भुगतान

देहरादून: कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने संचालित योजनाओं ने क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के भुगतान किसानों को जल्द किया जाए. साथ ही सेब बागानों की राजसहायता का भुगतान भी जल्द करें.

इसके अलावा मंत्री गणेश जोशी ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को किसानों को खाद समय पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बीज के वितरण की निरंतर मॉनिटरिंग करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया.मंत्री ने जल्द से जल्द पैक हाउस और टेस्टिंग लैब के निर्माण के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पैक हाउस के माध्यम से फसलों को बाजार में पहुंचाने से कई लाभ होंगे, जिसमें फसलों की गुणवत्ता में सुधार और बाजार में फसलों की बिक्री में वृद्धि और किसानों को अधिक मूल्य प्राप्त करने में मदद होगी.

NEWS SOURCE Credit : lalluram