अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly By-election Result) में 8 साल बाद कमल खिला है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. जिसके साथ ही भाजपा ने लोकसभा का बदला समाजवाद पार्टी से ले लिया है. परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर की जनता और यहां के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.उन्होंने X पर लिखा है कि टमिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित @UPGovt के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है. विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जी को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!’
बता दें कि यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार 329 वोटों से बढ़त बना ली है. भाजपा को 1,45,685 मत मिले. सपा को 84,266 मत प्राप्त हुए. दो ईवीएम की गिनती बाकी है. साथ ही अंतिम आंकड़े और निर्वाचन आयोग की ओर से घोषणा होनी भी बाकी है. लेकिन ये तय है कि 8 साल बाद मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी ने वापसी कर ली है. मिल्कीपुर में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी. सपा प्रत्याशी पहले राउंड से ही भाजपा से पिछड़ गए थे. आलम यह रहा है कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपने ही बूथ पर हार गए l
NEWS SOURCE Credit : lalluram