बंदरजूड़ गांव में भगवानपुर तहसीलदार ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर एक मदरसे को सील कर दिया। सोमवार को बंदरजूड पहुंचे तहसीलदार ने मदरसे के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा लेकिन संचालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मजहर उल उलूम मदरसे को सील कर दिया है। इस मौके पर कानूनगो लेखराज गुप्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि विगत बृहस्पतिवार को मदरसा संचालक और दूसरे पक्ष के बीच हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए थे। वहीं, लौट रही प्रशासनिक टीम ने रास्ते में एक नदी से खनन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्राॅली को पकड़कर सीज कर दिया।
