हरिद्वार में अवैध खनन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर सीज

हरिद्वार के थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध खनन करने पर एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा।

कोई वैध कागजात नहीं

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक विनय कुमार पुत्र हेमराज निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार के पास खनन सामग्री संबंधी कोई वैध कागजात नहीं थे। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है और अवैध खनन सामग्री के संबंध में संबंधित प्राधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की है।

अवैध खनन पर कसी शिकंजा

एसएसपी हरिद्वार ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।