श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी को माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटो में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में कोतवाली रुड़की कोतवाली प्रभारी द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम में गठित कर वारंटी की धरपकड़ हेतु वारंटो के मसकन पर दबिश दी गई दिनांक 30.07.2025 वारंटी प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह निवासी 491 एक गली नंबर 9 राजेंद्र नगर जनपद हरिद्वार को संबंधित वार्ड संख्या 1821 / 23 धारा 406 आईपीसी मैं गिरफ्तार किया गया वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
नाम बता वारंटी
प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्ग जयपाल निवासी गली नंबर 9 राजेंद्र नगर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
उप निरीक्षक आनंद मेहरा
कांस्टेबल 13 31 अनिल शर्मा