
यूपी के मिर्जापुर में जिम के माध्यम से दोस्ती कर धर्मांतरण कराने के मामले में मुख्य आरोपी और सरगना इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान को शुक्रवार रात हिरासत में लिया गया, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस से सूचना मिलने पर मिर्जापुर पुलिस शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची। आरोपी को पटियाला कोर्ट में पेश करने के बाद मिर्जापुर पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए मिर्जापुर ले जाया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

