
रुड़की।
सिविल अस्पताल स्थित जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकेश पांडे द्वारा दिव्यांगता पात्रता की जांच की गई। चिकित्सकीय परीक्षण और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कुल 20 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किए गए। अन्य आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी रही।
शिविर में नए आवेदनों की जांच के साथ-साथ पहले से लंबित मामलों का भी निस्तारण किया गया। पात्र दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र जारी होने से उन्हें पेंशन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के कर्मी तनवीर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र और योजनाओं के लिए अनावश्यक भटकाव से राहत देना है। एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच और दस्तावेज सत्यापन की सुविधा मिलने से दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत हुई।
शिविर में पहुंचे दिव्यांगजनों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से पात्र लोगों को समय पर प्रमाणपत्र मिल रहे हैं, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।

