लक्सर में बढ़े विंटर डायरिया के मामले, बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित

लक्सर। सर्द मौसम में विंटर डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना विंटर डायरिया के चार-पांच मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। चिकित्सक की ओर से बच्चों के अभिभावकों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
शीतलहर और कड़ाके की ठंड में सर्दी, खांसी और जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही अस्पताल में विंटर डायरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सैयद रफी अहमद ने बताया कि, सर्दियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इससे पेट से संबंधित समस्याएं बढ़ जाती हैं, विंटर डायरिया भी इन्हीं में एक है। इसमें सर्दी, जुकाम के साथ ही दस्त और उल्टी अधिक होने से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है। बच्चे आसानी से इसकी चपेट में आ सकते हैं। विंटर डायरिया से बचने के लिए सर्दी से बचाव और खानपान में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।