
Roorkee: क्षेत्र के किसानों ने सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने और खेती को अधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से उद्यान विभाग से उन्नत एवं प्रमाणित सब्जी बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। किसानों की मांग को देखते हुए उद्यान सचल दल केंद्र प्रभारी रुड़की की ओर से मुख्य उद्यान अधिकारी (सीएचओ) को पत्र भेजा गया है।उद्यान सचल केंद्र रुड़की के प्रभारी अनुसूया प्रसाद ने बताया कि किसानों ने कई तरह के सब्जियों के उन्नत एवं प्रमाणित बीजों की मांग की है। इनमें तोरी, टमाटर, खीरा, कद्दू, मेथी और मूली के बीजों की मांंग की गई। किसान रामपाल का कहना है कि बाजार में उपलब्ध बीज महंगे होने के साथ कई बार अपेक्षित गुणवत्ता के नहीं होते। ऐसे में किसानों को अधिक लागत वहन करनी पड़ती है जबकि उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाता। किसानों का कहना है कि यदि उद्यान विभाग की ओर से प्रमाणित बीज उपलब्ध करा दिए जाएं तो इससे न केवल लागत घटेगी बल्कि पैदावार और गुणवत्ता में भी सुधार होगा। खासकर छोटे और सीमांत किसान महंगे बीज खरीदने में असमर्थ रहते हैं जिससे वे सब्जी उत्पादन से पीछे रह जाते हैं। विभागीय सहायता मिलने से ऐसे किसानों को भी खेती का बेहतर अवसर मिलेगा। वहीं किसानों ने कहा कि बीजों की उपलब्धता समयबद्ध होनी चाहिए ताकि बुआई निर्धारित अवधि में की जा सके। देरी होने पर फसल पर सीधा असर पड़ता है और किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। किसानों ने मांग की कि उनकी मांग को ध्यान में रखकर बीज उपलब्ध कराए जाएं। किसानों को उम्मीद है कि उनकी मांग पर उद्यान विभाग जल्द ही सब्जी बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।


