
बागेश्वर। जिले में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग हो गई है। 118 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए 5764 आवेदन किए गए थे। काउंसलिंग के बाद 87 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। फाइनल प्रक्रिया के बाद शिक्षकों को विद्यालय में तैनाती मिल जाएगी। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग कराई गई। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 पद दिव्यांग शिक्षकों के लिए आरक्षित थे। इनमें केवल एक ही अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे। मेरिट के अनुसार अन्य 86 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। प्रभारी सीईओ विनय कुमार ने बताया कि जल्द ही प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षक तैनात किए जाएंगे।

