अंकिता भंडारी प्रकरण: वायरल ऑडियो मामले में आज मोबाइल एसआईटी को सौंपेंगी उर्मिला सनावर..

Dehradun
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो मामले में पूछताछ के बाद मंगलवार को उर्मिला सनावर अपना मोबाइल फोन विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने जमा करेंगी। एसआईटी मोबाइल और ऑडियो क्लिप को फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजेगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित गंभीर बातें सामने आने के बाद प्रदेशभर में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद और झबरेड़ा थाने में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पूर्व में भी दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के चलते पुलिस कप्तान ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। बीते बृहस्पतिवार को एसआईटी ने उर्मिला सनावर से पूछताछ की थी, जबकि शुक्रवार को पूर्व विधायक सुरेश राठौर से भी सवाल-जवाब किए गए थे। पूछताछ के दौरान उर्मिला सनावर ने अपना मोबाइल फोन जांच के लिए सौंपने की बात कही थी।

इस संबंध में महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने जानकारी दी कि मंगलवार को उर्मिला सनावर अपना मोबाइल फोन एसआईटी के पास जांच के लिए जमा करेंगी। एसआईटी द्वारा मोबाइल और ऑडियो की तकनीकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।